कोंडागांव में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या:टेस्ट में कम नंबर आने से था परेशान, बहन के घर बाथरूम में लगाई फांसी

कोंडागांव के आदेश्वर स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कोर्राम ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से गोलावंड का रहने वाला 17 वर्षीय प्रियांशु अपनी बहन के पास कोंडागांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था। 9 जनवरी की शाम 5 बजे स्कूल से लौटने के बाद उसने बहन से मैगी बनाने को कहा और बाथरूम जाने की बात कही। जब वह लंबे समय तक बाहर नहीं आया, तो बहन ने जाकर देखा और उसे फांसी पर लटका पाया। प्रियांशु के दोस्तों के अनुसार, वह अक्सर कहता था कि 9वीं तक उसके अंक बहुत अच्छे आते थे, लेकिन 10वीं के टेस्ट में नंबर कम आ रहे हैं। इस वजह से वह कुछ समय से गुमसुम और उदास रहने लगा था। कोंडागांव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि छात्र की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। दोस्तों से पूछताछ में सामने आया कि परीक्षा में कम नंबर आने की चिंता में वह काफी परेशान था। आगे जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed