अंतिम सांस ले रही 108 एंबुलेंस सेवा अस्पताल पहुंचने से पहले हो रही बंद
भास्कर न्यूज | कोंडागांव जिले में आपातकालीन सेवाओं के लिए संचालित संजीवनी 108 एंबुलेंस खुद बदहाल स्थिति से गुजर रही है। 28 दिसंबर की देर शाम केशकाल से एक मरीज को जिला अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस सीजी एनबी 5144 की तकनीकी खराबी के कारण मरीज की जान पर बन आई। एंबुलेंस पहले नेशनल हाईवे 30 पर जैतपुरी के पास बंद हो गई। पायलट उमेश नेताम ने किसी तरह जुगाड़ से इसे चालू किया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से लगभग 1 किमी पहले चावरा स्कूल के पास हाईवे में यह दोबारा बंद हो गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को दूसरी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिले में चल रहीं एंबुलेंस में से अधिकांश की स्थिति ऐसी ही है। कई एंबुलेंस लंबे समय से मरम्मत और देखरेख के अभाव में खराब हो चुकी हैं। एंबुलेंस संचालक कंपनी की लापरवाही इस बदहाल स्थिति का मुख्य कारण है। नियमित देखभाल और समय पर मरम्मत न होने से एंबुलेंस आए दिन खराब हो रही हैं। इन खामियों के कारण आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 108 एंबुलेंस सेवा रायपुर के अमित कुमार ने कहा वाहनों की लगातार मेंटेनेंस करते रहते हैं कोई खराबी आ रही तो उसमें सुधार कर लिया जाएगा।