बाइक दुर्घटनाग्रस्त, पश्चिम बंगाल के 1 युवक की मौत
अंबिकापुर| नए साल में बाइक में पश्चिम बंगाल से अंबिकापुर घूमने आए दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। शहर से लगे पत्थलगांव एनएच में लुचकी के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में पश्चिम बंगाल के सेंदुरिया निवासी 22 वर्षीय शेख सोहेब हुसैन व उसका साथी राजा उर्फ सोहेल घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना एक जनवरी की है। घटना की सूचना पर उनके परिजन अंबिकापुर पहुंचे। इस बीच इलाज के दौरान शेखसोहेब की अस्पताल में मौत हो गई। साथी भर्ती है।