1 नक्सली गिरफ्तार, जिलेटिन बारूद व डेटोनेटर हुआ बरामद
जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर के जंगल से सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जोनागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य ओयम कोसा के रूप में हुई है। नक्सली के कब्जे से कार्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, बारूद मिला है। आरोपी को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर कैंप से जिला बल व सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। सिलगेर के जंगल में एक संदिग्ध को जवानों ने पकड़ा। उसने नक्सली संगठन में काम करने और नक्सलियों के कहने पर सिलगेर कैंप से ड्यूटी पर निकलने वाले सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने विस्फोटक रखने की जानकारी दी।