रायपुर : गुरूर महानदी नहर के नवीनीकरण कार्य के लिए 8.5 करोड़ स्वीकृत
राज्य शासन ने बालोद जिले के विकासखण्ड-गुरूर में महानदी मुख्य नहर के अंतर्गत कंवरहट शाखा के नहर और उपशाखा नहर के नवीनीकरण उन्नयन कार्य के लिए 8 करोड़ 5 लाख 8 हजार रूपए स्वीकृत किये गये है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृत जारी कर दी गई है। योजना कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि के अंतर्गत पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये गये है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रिय किसानों के खेतों में करीब 772.74 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी।