युवक को जड़ा थप्पड़ तो आरक्षक को बेदम पीटा:सरगुजा में आरक्षक से मारपीट का वीडियो वायरल, थाने में दर्ज हुई FIR
अंबिकापुर के पीजी कॉलेज के पास युवकों ने आरक्षक की बेदम पिटाई कर दी। आरक्षक ने गांधीनगर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आरक्षक ने पहले एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इससे भड़के युवकों ने आरक्षक को जमकर पीट दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन अंबिकापुर में पदस्थ आरक्षक राकेश यादव (38) ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीती शाम पी.जी. कालेज मैदान के सामने बनारस रोड में एक चाय गुमटी के पास पहुंचा, जहां पहले से जानी दीप चौबे, बिहारी, विशाल मौजूद थे। युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौज की एवं मारपीट की। वीडियो में थप्पड़ मारते दिखा आरक्षक
आरक्षक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरक्षक ने वहां मौजूद एक युवक को पहले थप्पड़ जड़ा, जिसके बाद युवकों ने उसे पकड़कर बेदम पीट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरक्षक राकेश यादव की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले में सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि आरक्षक एवं युवकों के बीच पिकनिक जाने को लेकर विवाद हुआ था। गांधीनगर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।