वहीं महंत का कहना है कि मेरे साथ साजिश हुई है। मेरे खिलाफ गलत इंटरव्यू चलाया गया, इससे मैं काफी आहत हूं और इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने कभी भी दावा नहीं किया कि सर्वे के दौरान मिली आकृति शिवलिंग नहीं फव्वारा है।
पद से इस्तीफा देने को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह पहली बार हो रहा है कि किसी महंत पद को जीवत रहते दूसरे महंत को दिया जायेगा क्योंकि अभी तक महंत की मृत्यु के बाद ही महन्त पद स्थानांतरित होता है।