दिल छू लेंगी Afghanistan के एयरपोर्ट की ये Photo, गोद में लेकर बच्‍चों को बहला रहे हैं अमेरिकी सैनिक

तालिबानी (Talibani) कब्‍जे के बाद अफगानिस्‍तान (Afghanistan) से निकलने का इंतजार कर रहे अफगानी (Afghans) और अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) की सुरक्षित निकासी के लिए अमेरिका (US) जमकर दबाव बना रहा है. एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिक (US Soldiers) इस काम में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इस दौरान कुछ मांओं द्वारा अपने बच्‍चों (Kids) को उनके सुपुर्द करने के वीडियो-फोटो भी वायरल (Viral Video-Photo) हुए हैं. इसी बीच एक और दिल को छू लेने वाला वाकया सामने आया है. यहां अमेरिकी सेना के सैनिक छोटे बच्‍चों (Toddlers) को गोद में लेकर बहला रहे हैं.

अफगानिस्तान में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) पर छोटे बच्‍चों को गोद में लेकर बहलाते हुए, उन्‍हें चुप कराते हुए सैनिकों की फोटो अमेरिकी रक्षा विभाग (US Department of Defense) ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की हैं. अफगान में लोगों को तालिबानी कहर से बचाकर वहां से निकलने की कोशिशों में जुटे इन सैनिकों की ये फोटो दिल को छू लेने वाली हैं. एक तरफ जहां देश तालिबान के क्रूर अत्‍याचार झेल रहा है, चारों ओर खून-खराबा चल रहा है, ऐसे समय में सैनिकों के चेहरे पर ममता के यह भाव बेहद सुकून देने वाले हैं.

ट्वीट में रक्षा विभाग ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अमेरिकी सैन्य सेवा के सदस्य अफगानिस्तान के काबुल में हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बच्‍चों को सहज करते हुए.’
अफगानिस्तान से अब तक निकलने में नाकामयाब रहे लोग और खासतौर पर मांएं अपने बच्‍चों की सुरक्षा के लिए उन्‍हें अमेरिकी सैनिकों के हाथों में सौंप रही हैं. एयरपोर्ट पर कंटीले तारों की बाड़ के पार अपने बच्‍चे को पकड़ाने की एक परिवार की फोटो जमकर वायरल हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed