ट्रिपल मर्डरः पुलिस हिरासत में 20 संदिग्ध, हमलावरों का VIDEO:जमीन विवाद पर एक दिन पूर्व थाने में हुआ था समझौता, खेती करने पहुंचे तो हमला

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के 20 संदेहियों को पुलिस हिरासत में लिया है। इनमें सात आरोपी नामजद हैं। खूनी संघर्ष का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना के एक दिन पूर्व ही खड़गवां थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था। मारे गए तीनों सदस्य स्थानीय पत्रकार के परिजन हैं। जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथपुर गांव में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद था। मामला प्रतापपुर के न्यायालय में विचाराधीन था। इसमें डिग्री माघे टोप्पो के पक्ष में मिली थी। गुरूवार को माघे टोप्पो के परिवार एवं उनके तीन भाईयों के साथ खड़गवां थाने में पुलिस के समक्ष समझौता हुआ था कि उक्त जमीन पर माघे टोप्पो का परिवार खेती कर सकता है। सरसों बोने पहुंचे तो किया हमला
शुक्रवार को विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30 साल) अपनी मां बसंती टोप्पो (55 साल) और पिता माघे टोप्पो (57 साल) के साथ खेती करने पहुंचे थे। वे उक्त जमीन पर सरसों बोने के लिए जुताई करा रहे थे। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को मिली तो दोपहर में माघे टोप्पो के भतीजों सहित करीब 20 लोगों ने हमला कर दिया। विवाद के बाद आरोपियों ने टांगी एवं डंडों से चारों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा और टांगी से वार कर दिया। तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उपर टांगी से हमला कर दिया। नरेश टोप्पो, बसंती टोप्पो और माघे टोप्पो के सिर में ढाई-ढाई इंच के गड्ढे मिले हैं। मौके पर नरेश टोप्पो एवं बसंती टोप्पो की मौत से हमलावर डरकर भाग निकले। उमेश टोप्पो पर भी हमला हुआ, लेकिन उसने भागकर जान बचाई और अपने भाई पत्रकार संतोष टोप्पो को घटना की सूचना दी। 7 नामजद सहित 20 आरोपी हिरासत में
घटना के बाद सूरजपुर एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर, प्रतापपुर एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद सात संदिग्धों ने देर शाम खड़गवां चौकी में सरेंडर कर दिया। इनमें प्रदीप टोप्पो, रोहन, बाबूलाल, रोपन, सियाराम, बिरेंद्र, धरमसाय नामजद हैं। पुलिस ने अन्य 12-13 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले में शामिल आरोपियों की तस्दीक के बाद उनकी गिरफ्तारी करेगी। घटना के पहले का वीडियो वायरल
घटना के पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर लाठी, डंडे से लैस होकर खेत में पहुंचे थे। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर भी आरोपियों की तस्दीक कर रही है। वीडियो में हमलावर करीब 15-16 की संख्या में दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed