काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग में अफगान गार्ड की मौत : जर्मनी

जर्मन सेना ने ट्विटर पर बताया, ‘ काबुल एयरपोर्ट के नार्थ गेट पर आज सुबह 4.13 बजे अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई, इसमें एक अफगान गार्ड की मौत गई जबकि तीन अन्‍य घायल हो गए.
अफगानिस्‍तान के कंधार एयरपोर्ट पर अमेरिकी और जर्मन सेना उस समय ‘संघर्ष’ शामिल नजर आई जब अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई. जर्मनी की सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में एक गार्ड की मौत हुई है. जर्मन सेना ने ट्विटर पर बताया, ‘ काबुल एयरपोर्ट के नार्थ गेट पर आज सुबह 4.13 बजे अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई, इसमें एक अफगान गार्ड की मौत गई जबकि तीन अन्‍य घायल हो गए.’ इस संघर्ष में अमेरिका और जर्मनी के बल भी शामिल हो गए, जर्मनी का कोई सैनिक घायल नहीं हुआ है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर कौन थे. काबुल हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्रों में तैनात तालिबान ने अब तक यहां नाटो या अफगान जवानों पर गोलीबारी नहीं की है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हैं.

इस बीच खबरों के अनुसार, तालिबान (Taliban)ने अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) की ओर सैकड़ों लड़ाकों को रवाना कर दिया है, जहां उसके खिलाफ आवाजें उठना शुरू हो गई है. पंजशीर घाटी में सरकार समर्थक सैनिकों के जमा होने की खबरें हैं. पंजशीर काबुल के उत्तर में पड़ता है औऱ लंबे समय से तालिबान विरोधियों का गढ़ रहा है. तालिबान ने रविवार को एक बयान में कहा कि पंजशीर घाटी की ओर सैकड़ों लड़ाकों को भेजा गया है. यह अफगानिस्तान के कुछ चुनिंदा हिस्सों में से एक है, जहां तालिबान का अभी तक कब्जा नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed