तहलका मचाने आ रहा Vivo का जबर्दस्त फोल्डेबल फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा तगड़ा डिस्प्ले
वीवो का नया फोल्डेबल फोन इस साल के आखिर तक मार्केट में एंट्री कर लेगा। यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें कंपनी 80W की चार्जिंग और 50MP कैमरा भी दे सकती है।
शाओमी और सैमसंग के बाद अब वीवो भी अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो के इस साल की शुरुआत में चीने में अपने पहले फोल्डेबल फोन Vivo X Fold को लॉन्च किया था। कंपनी का यह फोवन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और 8.03 इंच के डिस्प्ले से लैस था। रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी नए हार्डवेयर के साथ अपना अपग्रेडेड फोल्डेबल फोन- Vivo X Fold S लाने की तैयारी कर रही है।
फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा कर दिया है कि यह फोन चीन में बहुत जल्द लॉन्च होगा। टिपस्टर ने लीक में इस अपकमिंग फोन के कुछ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे सकती है। फोन का डिस्प्ले पिछले वेरिएंट जैसा 8.03 इंच का हो सकता है। यह एक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.53 इंच का फुल एचडी+ AMOLED कवर डिस्प्ले भी दे सकती है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो X Fold S में कंपनी 4700mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। टिपस्टर के अनुसार फोन में दी जाने वाली यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।