अब हर हाथ में होगी Smartwatch: Amazfit की वॉचेज पर बंपर डिस्काउंट, यहां से खरीदें बेहद सस्ते में
अमेज़न प्राइम डे 2022 सेल (Amazon Prime Day Sale) कल से शुरू होने वाली है। इस सेल में Amazfit की स्मार्टवॉच पर भारी छूट दी जा रही है। Amazfit ने भारत में अपनी सभी स्मार्टवॉच पर छूट की घोषणा की है।
अमेज़न प्राइम डे 2022 सेल (Amazon Prime Day Sale) कल से शुरू होने वाली है। इस सेल में Amazfit की स्मार्टवॉच पर भारी छूट दी जा रही है। Amazfit ने भारत में अपनी सभी स्मार्टवॉच पर छूट की घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च Amazfit GTS 2 Mini (नया वर्जन), GTS 4 Mini, Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro पर भी छूट देने की घोषणा की है।
Amazfit Bip U की कीमत 2,999 रुपये है जिसे डिस्काउंट के बाद 2,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Amazfit Bip U Pro की बात करें तो इसे 4,999 रुपये के बजाय 3,999 रुपये में, Amazfit GTS 4 Mini को 7,999 रुपये के बजाय 6,999 रुपये में, Amazfit GTS 2 Mini को 5,999 रुपये के बजाय 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Amazfit GTS 3 को 13,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में और T-Rex Pro को 12,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Amazfit GTS 2 Mini के स्पेसिफिकेशन
Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टवॉच की बॉडी एल्युमीनियम की होगी और इसका वजन 19.5 ग्राम होगा। इस वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे PPG ऑप्टिकल सेंसर, Huami BioTracker 2, 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसरम मिलेंगे। Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 68 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन के साथ 220mAh की बैटरी मिलेगी जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है।
Amazfit Bip U सीरीज की खासियत
Amazfit के बेस्टसेलर प्रोडक्ट Bip U और Bip U Pro 9 दिन की बैटरी लाइफ और स्लीप ट्रैकिंग के साथ आते हैं। इसमें अल्ट्रा-लाइटवेट और पतला बॉडी डिजाइन दिया गया है। Bip U 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है।