Oppo लाया दो प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 80W की चार्जिंग

ओप्पो रेनो 8 और रेनो 8 प्रो भारत में लॉन्च हो गए हैं। ओप्पो के इन नए फोन में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। कंपनी के नए फोन में 50MP का मेन कैमरा और 80 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग दी गई है।

ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में Oppo Reno 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन- Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro लॉन्च किए हैं। रेनो 8 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, रेनो 8 प्रो को कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 45,999 रुपये है। ओप्पो रेनो 8 की सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। जबकि रेनो 8 प्रो को आप 19 जुलाई से खरीद सकेंगे।

ओप्पो रेनो 8 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:09 के आस्पेक्ट रेशियो को साथ आता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इस डिस्प्ले में आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट लगा है।

फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है।

ओप्पो रेनो 8 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसमें आपको पावरफुल मीडियाटेक 8100 मैक्स प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। बाकी दोनों कैमरों की बात करें तो यहां एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed