64MP रियर और 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo का नया फोन, प्रोसेसर भी दमदार
वीवो X80 लाइट की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का प्रोसेसर भी काफी दमदार है।
वीवो (Vivo)ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए हैंडसेट Vivo X80 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कलर चेंजिंग बैक पैनल है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। वीवो का यह नया फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है और कंपनी ने इसे अभी Czechia में लॉन्च किया है। इसकी कीमत CZK 10,999 (करीब 35,300 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
वीवो X80 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2404×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। फोन को कंपनी ने 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दे रही है।
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है। बताते चलें कि वीवो का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Vivo V25 5G का रीब्रैंडेड वर्जन है।