दिल खुश कर देगी iPhone 14 की कीमत, रह सकती है iPhone 13 से भी कम

मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी TrendForce की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 की कीमत काफी कम हो सकती है। एनालिस्ट को ​​उम्मीद है कि आईफोन 14 का बेस मॉडल आईफोन 13 से सस्ता हो सकता है। जानिए कितनी होगी कीमत:

Apple अपनी iPhone 14 सीरीज को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाला है। iPhone 14 को कम से कम तीन मॉडल में पेश किया जा सकता है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि एक चौथा मॉडल भी होगा। iPhone 14 की ये नई रिपोर्ट फैन्स और संभावित ग्राहकों को खुश कर देगी। मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी TrendForce की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 की कीमत काफी कम हो सकती है। ये रिपोर्ट इससे पहले आई पुरानी रिपोर्टों का खंडन करती है। एनालिस्ट को तो यहां तक ​​उम्मीद है कि आईफोन 14 का बेस मॉडल आईफोन 13 से सस्ता हो सकता है।

आखिर क्यों iPhone 14, iPhone 13 से सस्ता हो सकता है?
एप्पल iPhone 14 की कीमत सबसे कम रखेगा, उसके बाद 14 मैक्स, 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स की कीमत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 14 (128GB) के बेस वेरिएंट की कीमत 750 डॉलर (करीब 59,600 रुपये) हो सकती है। बता दें कि iPhone 13 (128GB) की कीमत $799 (लगभग 63,600 रुपये) है।

रिपोर्ट बताती है कि iPhone 14 Max, iPhone 14 की तुलना में कम से कम $100 अधिक महंगा हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो Apple iPhone 14 सीरीज में मिनी मॉडल नहीं होगा। चूंकि आईफोन मिनी लाइनअप में सबसे किफायती हुआ करता था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की iPhone 14 इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed