शरीर में हर वक्त महसूस होती है थकान और नहीं रहती एनर्जी, तो ये 4 ड्रिंक्स पीते ही आ जाएगी चुस्ती
Energy Drinks: अक्सर ही शरीर बेहद थका हुआ महसूस करने लगता है. ऐसे में कुछ ड्रिंक्स को पीने पर चुस्ती आ जाती है.
Healthy Drinks: भागदौड़ भरी जिंदगी और रोजमर्रा के काम शरीर को थकाने वाले साबित होते हैं. कई बार ऑफिस में बैठे-बैठे ही इतनी थकान हो जाती है कि लगता है बस सिर टिकाकर सो जाएं. लेकिन, ऑफिस में काम के बीच भला कौन सो पाता है. ऐसे में यहां कुछ ऐसी ड्रिंक्स का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें पीने पर शरीर में एनर्जी (Energy) आ जाती है और थकान छूमंतर भी हो जाती है. इन ड्रिंक्स का सेहत पर भी अच्छा असर पड़ता है और धूप से थका शरीर भी इन ड्रिंक्स से एनर्जी महसूस करने लगता है.
नारियल पानी
शरीर की थकान दूर करने में नारियल पानी का अच्छा असर देखने को मिलता है. नारियल पानी (Coconut Water) को थकान महसूस करने पर जस का तस भी पिया जा सकता है या फिर इसमें अदरक का छोटा टुकड़ा और आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाकर पी सकते हैं. नारियल पानी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने में भी असरदार है. इसे वजन घटाने की डाइट का हिस्सा भी बनाया जाता है.
केले का शेक
थकान मिटाने के लिए केले का शेक या कहें बनाना शेक (Banana Shake) बनाकर भी पिया जा सकता है. बनाना शेक पौटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है जो शरीर की थकान दूर करने में असरदार है. इसके अलावा, इससे फाइबर भी शरीर को अच्छीखासी मात्रा में मिल जाता है.
अनार का जूस
अनार का जूस विटामिन सी, ई और के से भरपूर होने के साथ ही आयरन का अच्छा स्त्रोत होता है. इसमें पौटेशियम और जिंक की भी अच्छी मात्रा होती है. अनार का जूस (Pomegranate Juice) सादा पीने के बजाय इसमें नींबू का रस मिलाकर पीने पर अत्यधिक फायदा मिलता है.
तरबूज का जूस
गर्मियों में तरबूज बाजार में खूब बिकता है. यह पानी से भरपूर होता है और इसीलिए गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए तरबूज (Watermelon) का सेवन किया जा सकता है. तरबूज के रस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है इसीलिए यह इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा है और शरीर को एनर्जी भी देता है. तरबूज के रस में चिया सीड्स डालकर भी इसे पिया जा सकता है.