Women’s Day 2023: महिला दिवस पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 गिफ्ट्स, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

International Women’s Day 2023: हर साल 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन आप भी दीजिए अपनी, मां, बेटी, बहन, पत्नी और दोस्त को ये खास उपहार.

International Women’s Day 2023:  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, महिलाओं की शिक्षा, अधिकार दिलाने और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं के जीवन के विभिन्न पहलुओं को भी उजागर करने की कोशिश की जाती है. इस खास दिन पर आप भी अपनी मां, बेटी, बहन, दोस्त, पत्नी और किसी भी खास महिला को उपहार (Gifts) दे सकते हैं. महिला दिवस की बधाई के साथ इन उपहारों को पाकर किसी भी महिला का मन खुशी से भर जाएगा.

हैंडबैग 

बहुत सी महिलाओं को हैंडबैग्स (Handbags) रखने का बेहद शौक होता है. हैंडबैग क्लासी हो, कलरफुल हो, न्यूट्रल कलर का हो या फिर स्लिंग, टोट और शॉल्डर वाला हो, लड़कियों को खरीदना अच्छा लगता है. वहीं, उनके पास पहले से ही हैंडबैग हो तब भी वे नए हैंडबैग को पाकर खुश ही होंगी. ऐसे में हैंडबैग गिफ्ट में देने का एक अच्छा ऑप्शन है. बस इस बात का ध्यान रखें कि जिस तरह के हैंडबैग्स वे कैरी करती हैं आप उसी तरह के दें जिससे उनके स्टाइल से कोई समझौता ना हो.

इयरिंग्स 

चाहे झुमके हों या फिर क्लासिक स्टड्स और हूप्स, लड़कियों को देने के लिए इयरिंग्स भी अच्छे रहेंगे. एक या दो इयरिंग्स देने के बजाय ऑनलाइन इयरिंग्स मंगाएं जिससे उन्हें हर तरह के इयरिंग्स मिल जाएं और वे अपनी पसंद के अनुसार उन्हें पहन सकें.

किताबें 

जिन महिलाओं को किताबे (Books) पढ़ने का शौक हो उनके लिए आखिर इससे अच्छा गिफ्ट और क्या होगा. आप फिक्शन, नॉन फिक्शन, फैंटसी या फिर क्लासिक किताबें खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं.

इयरबड्स 

गिफ्ट में टेक वाली चीजें (Tech Gifts) देना परफेक्ट होता है क्योंकि इसमें आपको पसंद-नापसंद या रंग का ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता. अपनी बहन या पत्नी के लिए यह एक अच्छा गिफ्ट रहेगा. आप अपने बजट के अनुसार गिफ्ट दे सकते हैं.

स्टेशनरी 

अगर अपनी बेटी के लिए कुछ खरीद रहे हैं तो उसे स्टेशनरी की चीजें दे सकते हैं. स्टेशनरी आजकल सिर्फ किताबों और पेन-पेंसिल के डिब्बे तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें पोस्टकार्ड्स, अलग-अलग तरह की टेप, स्टेपलर, बोर्ड, शीट्स, स्टीकर्स और ना जाने क्या-क्या शामिल है.

जूलरी 

 

अपनी मां या पत्नी के लिए किसी तरह की जूलरी उपहार में दी जा सकती है. आप सोने, चांदी या फिर डायमंड की रिंग, इयरिंग्स या फिर गले की चेन दे सकते हैं. ये चीजें हमेशा संझोकर रखने वाली होती हैं और अधिकतर सभी को पसंद भी आती हैं.

घड़ी 

चाहे स्मार्ट वॉच (Smart Watch) हो या फिर सामान्य घड़ी, गिफ्ट देने के लिए आमतौर पर अच्छा चुनाव होती है. घड़ी ज्यादातर महिलाओं को पसंद आती है और आपको बस उनके बेसिक स्टाइल का आइडिया होना चाहिए. अगर आपको घड़ी का डिजाइन समझ ना आए तो स्मार्ट वॉच अच्छा ऑप्शन रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *