आज का राशिफल:- कुंभ | Aquarius
पॉजिटिव- कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों के लिए भी जरूर निकालें।भावनात्मक रूप से आप मजबूत रहेंगे। तथा घर परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आप को बहुत अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आप में जिद आ जाना तथा अपनी ही किसी बात पर अड़ जाना आपसी संबंधों में कड़वाहट ला सकता है।इसलिए अपने स्वभाव में लचीलापन बना कर रखने की अति आवश्यकता है। इस समय रूपए पैसे संबंधी लेनदेन को स्थगित ही रखे तो उचित है।
व्यवसाय- आपने कोई नया काम शुरू किया है तो उसमें रुकावट आने की संभावना है। इसलिए उस काम से जुड़े फैसले एकाग्रता से लें। पारिवारिक व्यक्तियों की सलाह भी आपको उचित रास्ता दिखा सकती है।
लव- पति-पत्नी में कुछ नोकझोंक जैसी स्थिति रहेगी ।परंतु कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न होने जैसे बात नहीं होगी। प्रेमी प्रेमिका भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
स्वास्थ्य- गर्मी की वजह से पेट में जलन और एसिड बन सकता है। ज्यादा गुस्सा करने और तनाव लेने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6