OnePlus का सबसे तगड़ा ऑफर! 8 हजार रुपये से कम में आपका होगा 5G फोन, फ्लैट डिस्काउंट भी
वनप्लस की कम्यूनिटी सेल में नॉर्ड CE 2 लाइट 5G को एक्सचेंज ऑफर के तहत 8 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। सेल में ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
बेहद सस्ते दाम में वनप्लस का 5G फोन खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी की कम्यूनिटी सेल में आप OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को 8 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। अमेजन इंडिया पर फोन का 6जीबी रैम+128जीबी रैम वाला वेरिएंट 19,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। अगर आप फोन खरीदते समय ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी। खास बात है कि वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G को आप 12 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आपको पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज वैल्यू मिलती है, तो यह फोन 19,999 रुपये की बजाय केवल 7,999 में आपका हो सकता है।
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट में स्नैपड्रैगन 695 5G दिया गया है।
फोन के रियर में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।