Holi 2023 : इस बार होली घर पर नहीं बल्कि इन जगहों पर जाइए मनाने, ये रहे उन Places के नाम

Holi 2023 : इस बार आप अपने रंगों के त्योहार होली का मजा दोगुना करने के लिए परिवार के साथ यहां बताई जा रही जगहों पर निकल पड़िए…

Best places for holi : तीज-त्योहार लोग घर पर ही मनाना पसंद करते हैं परिवार के साथ. लेकिन क्यों ना इस बार आप कुछ अलग करें. इस बार आप घर पर नहीं बल्कि उन जगहों पर जाएं जहां कि होली भारत में ही नहीं विश्व में प्रसिद्ध है. इस बार आप अपने रंगों के त्योहार का मजा दोगुना कर दीजिए. परिवार के साथ यहां बताई जा रही जगहों पर निकल पड़िए तो चलिए जानते हैं उन फेमस प्लेसेज (famous places to celebrate holi) के बारे में.

  • मथुरा वृंदावन की होली तो विश्व में प्रसिद्ध है. यहां सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि पूरे एक हफ्ते मनाया जाता है रंगों का ये फेस्टिवल. यहां पर खाने से लेकर पीने का आनंद उठा सकते हैं.
  • बरसाने की भी होली विश्व में जानी जाती है. यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने आते हैं. यहां की लठमार होली लोगों को खूब भाती है. यहां पर तीन दिन होली खेली जाती है.

 

  • शांति निकेतन की भी होली इसी तरह विदेशों में जानी जाती है. यहां पर लोग अबीर और गुलाल सूखे रंगों के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हैं.
  • आनंदपुर साहिब की भी होली लोगों को खूब भाती है. यहां पर पंजाबी अंदाज में लोग होली खेलते हैं. होली के इस त्योहार में लोग कलाबाजी भी दिखाने का काम करते हैं. जो यहां की होली का मुख्य आकर्षण होता है.
  • उदयपुर की भी होली लोगों को बहुत भाती है. यहां पर शाही अंदाज में लोग होली मनाते हैं जो देखते बनती है. तो आप भी इस होली अपने बैग को पैक कर लीजिए और निकल पड़िए होली के रंग में डूबने.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *