Happy Hug Day 2023 : प्यार भरी झप्पी और इन Messages के साथ अपने पार्टनर को Wish करें Happy Hug Day
Happy Hug Day : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भी हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाते है. इसके बाद किस डे और फिर आखिरी में वैलेंटाइन डे के साथ यह वीक खत्म हो जाता है.
Hug Day 2023 Live Updates : अक्सर ही लोग कहते हैं कि जादू की झप्पी से सारे दुख दूर हो जाते हैं. यहां तक कि संजय दत्त की फिल्म ”मुन्ना भाई एमबीबीएस” में भी जादू की झप्पी को काफी महत्व दिया गया है. इसी तरह वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भी हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाते है. इसके बाद किस डे और फिर आखिरी में वैलेंटाइन डे के साथ यह वीक खत्म हो जाता है. ऐसे में कपल्स हग डे पर एक दूसरे को गले लगाकर अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं और एक दूसरे को अपने दिल की सभी बात बता देते हैं. इसके साथ ही वो एक-दूसरे को हग डे के मैसेजेस भी भेजते हैं. इसलिए यहांं हमने आपके लिए हग डे के कुछ खास मैसेज (Happy Hug Day Messages) दिए हैं, जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप भी उन्हें हग डे विश कर सकते हैं.