चिली गार्लिक पोटैटो बाइट रेसिपी (Chilli Garlic Potato Bites Recipe)
चिली गार्लिक पोटैटो बाइट रेसिपी: आसानी से उपलब्ध सामग्री से आप और आपका परिवार घर पर फ्रेश पोटैटो बाइट्स का मजा ले सकेंगे. आपको बस कुछ आलू, लहसुन, चिली फ्लेक्स और चावल का आटा चाहिए और यह मजेदार स्नैक मिनटों में तैयार हो जाएगा.
चिली गार्लिक पोटैटो बाइट की सामग्री3 उबले आलू2 टेबल स्पून तेल1 टी स्पून लहसुन2 टी स्पून चिली फ्लेक्स1 कप पानी100 ग्राम चावल का आटास्वादानुसार नमक
चिली गार्लिक पोटैटो बाइट बनाने की विधि
1.आलू को कद्दूकस कर लीजिये, एक तरफ रख दीजिये.2.एक पैन गरम करें, तेल में लहसुन और चिली फ्लेक्स भूनें।3.पैन में चावल का आटा डालकर कुछ देर पकने दें. पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि चावल का आटा नरम आटा न बन जाए. इसे आंच से हटा लें.4.एक मिक्सिंग बाउल में, कद्दूकस किए हुए आलू और चावल के आटे को एक साथ मिला लें.5.इस आटे से हाथ की मदद से छोटी छोटी लोइयां बना लें. बॉल्स को डीप फ्राई करें.6.पोटैटो बाइट्स तैयार हैं!