Chhoti Holi: कल मनाई जाएगी छोटी होली, आज ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए खास रंग-बिरंगी शुभकामनाएं

Chhoti Holi Wishes: होली दुश्मन को भी गले लगा लेने वाला दिन होता है. इस दिन आप भी अपने परिचितों को छोटी होली की खास शुभकामनाएं भेजकर कह सकते हैं हैप्पी छोटी होली!

Chhoti Holi 2023: होली की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता होती है. इस त्योहार को दो दिन मनाया जाता है जिसमें पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) होता है जिसे छोटी होली भी कहते हैं और दूसरे दिन रंगों वाली होली मनाई जाती है जो बड़ी होली कहलाती है. छोटी होली की बात करें तो इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है. इस दिन से हिरण्यकश्यप. प्रह्लाद और होलिका की पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी परिचितों को आप इस दिन छोटी होली के खास शुभकामना संदेश भेद सकते हैं और उनके बेहतर जीवन की कामना कर सकते हैं.

छोटी होली के शुभकामना संदेश | Chhoti Holi Wishes 

अच्‍छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है.

छोटी होली की शुभकामनाएं!

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी छोटी होली.
छोटी होली की शुभकामनाएं!

स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी हो आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली.
छोटी होली की शुभकामनाएं!

खुशियों से हो ना कोई दूरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे ऐसे मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी.
छोटी होली की शुभकामनाएं!

आज मुबारक
कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बिरंगी होली मे
होली का हर रंग मुबारक.
छोटी होली की शुभकामनाएं!

अन्याय व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का
संदेश देने वाले होलिका दहन के अवसर पर
आप सभी को छोटी होली की शुभकामनाएं.

कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना.
छोटी होली की शुभकामनाएं!

जीत हुई सच्चाई की
हार हुई बुराई की,
मेरी तरफ से आपको
होलिका दहन की बधाई.

छोटी होली की शुभकामनाएं!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed