बेबी कॉर्न्स फिंगर्स रेसिपी (Baby Corn Fingers Recipe)
बेबी कॉर्न्स फिंगर्स रेसिपी: इन फ्राइड बेबी कॉर्न्स पर मैदा में कोट करें और कई तरह के मसालों में डाला जाता है. आप कुछ ही समय में इस स्नैक का मजा लें सकते हैं
बेबी कॉर्न्स फिंगर्स की सामग्री
1 पैकेट बेबी कॉर्न
2 टेबल स्पून मैदा
1 टेबल स्पून कॉर्नफलोर
1 टेबल स्पून ओरिगैनो
1 टेबल स्पून चिली फलेक्स
1 टी स्पून पिरी पिरी पाउडर
1 टी स्पून चाट मसाला
स्वादानुसार नमक
बेबी कॉर्न्स फिंगर्स बनाने की विधि
1.बेबी कॉर्न का एक पैकेट लें और उसे बीच से काट लें.
2.अब एक अलग बाउल में मैदा, कॉर्नफलोर, ओरिगैनो और स्वादानुसार नमक लें.
3.इसमें थोडा़ सा पानी डालकर घोल बना लें. अब इसमें बेबी कॉर्न डालें और अच्छी तरह से कोट कर लें.
4.सुनहरा भूरा होने तक तलें.
5.एक बार फ्राई होने बाद ऊपर से चाट मसाला, रेड चिल्ली फ्लेक्स और पिरी पिरी पाउडर डालें और गरमागरम परोसें.
Key Ingredients: 1 पैकेट बेबी कॉर्न, मैदा, कॉर्नफलोर, ओरिगैनो, चिली फलेक्स, पिरी पिरी पाउडर, चाट मसाला, नमक