जानिये आज का कुंभ राशिफल
कुंभ दैनिक राशिफल
आपके परिवारवालों को नजदीकी संबंधियों से होने वाली परेशानी के कारण आपको भी प्रतिबंधों का सामना करना होगा ǀ ये लम्बे समय तक नही रहेंगे लेकिन आपको काफी प्रभावित करेंगे,इसीलिए इनके प्रभाव से बचने की कोशिश करें ǀ आज आप कोई घरेलू उपयोग का उपकरण खरीदेंगे ,या घर की नियमित साफ़-सफाई के चलते कम उपयोगी सामान को बेच देंगें ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप काफी उर्जावान महसूस करेंगे ǀ आज का दिन बाहर के कार्यों को करने के लिए काफी उपयुक्त है ,खासकर आज प्रतिस्पर्धी खेलों में काफी अच्छा करने वाले हो,लेकिन अगर आप अपने शरीर से उसकी क्षमता से अधिक काम लेंगे तो आपको मानसिक थकान भी महसूस होगी जो आपको सामान्यत कभी नही होती ǀ कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा क्योंकि आपकी शारीरिक स्थिति अत्यंत उत्तम है ǀ
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
आज नए सबंध बनाने का दिन है | आपको इसके लिए कोशिश करनी चाहिए | आज नए सम्बन्ध ,नई दोस्ती या नई पार्टनरशिप की शुरुआत हो सकती है | आज आप बहुत सारे सामजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जहां आपको अपने संभावित दोस्त या पार्टनर मिल सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नए दोस्त बनाने के बाद अपने पुराने करीबी दोस्तों की उपेक्षा न करें |
कुंभ कैरियर और धन राशिफल
ये समय अपने सहकर्मियों का उत्साह बढ़ाने का समय है ! आप कुछ कठिन कार्य के लिए प्रयासरत है जिसमे आपके जूनियर या आपसे निचले क्रम के सहकर्मी आपका समर्थन करेंगे और आपके सच्चे समर्थक होंगे । इसलिए उन्हें खुश रखे ! जो लोग अपने कार्यालय में अग्रणी स्थिति या उच्च पद पर है , उन लोगों के लिए बेहतर करियर के अवसर आज आ सकते है । यह आप के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाए लेकर आएंगे जो की आप के लिए लाभप्रद होगा