एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है हिबिस्कस, बेदाग स्किन के लिए ट्राई करें ये 4 मास्क
फूलों सी कोमलता और बेदाग निखार के लिए फूलों से बेहतर कुछ नहीं। तो अगर आप भी बेदाग त्वचा पाना चाहती हैं तो गुड़हल के फूल के ये 4 मास्क फेस मास्क, मिलेगी बेदाग, खूबसूरत और निखरी त्वचा।
जवां और बेदाग चेहरा यही तो चाहत होती है हर महिला की। भला हो भी क्यों न, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन आपको और ज्यादा कॉन्फिडेंट लुक देती है। अगर आप भी चाहती हैं कि सभी आपकी स्किन की तारीफ करें, तो बस इसके लिए आपको अपने बगीचे से गुड़हल (Hibiscus) के फूल लाने हैं। ये फूल न सिर्फ आपके गार्डन की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आपके चेहरे पर भी निखार ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल (hibiscus face mask) का तरीका।