सड़क पर शख्स 24 कैरेट सोने वाली कुल्फी बेच रहा है, लोगों ने कहा- इसे कौन खाता है?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुल्फी विक्रेता एक शख्स को कुल्फी देता है. उस कुल्फी में दुकानदार सोने का वर्क मिलाता है. दावा किया गया है कि ये 24 कैरेट का शुद्ध सोना है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
Street Vendor Sells Kulfi Wrapped In 24-Carat Gold: सोशल मीडिया पर आपको रोज़ कई हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिल जाएंगे. कुछ वीडियो तो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको हैरान होगा कि ये कैसे संभव है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुल्फी विक्रेता लोगों को 24 कैरेट सोने का वर्क किया हुआ कुल्फी खिला रहे हैं. यह लोगों के लिए हैरान कर देने वाली बात है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान और हताश भी हो रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. mammi_ka_dhaba नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. 43 हज़ार से ज़्यादा यूज़र ने इस वीडियो को पसंद किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो भारत की सबसे महंगी कुल्फी लग रही है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- देखकर तो अच्छा लग रहा है. टेस्ट में कैसा होगा, बता नहीं सकता हूं.