जानिये टेस्टी Paneer Corn Sandwich कैसे बनाये
पनीर कॉर्न सैंडविच रेसिपी: यह सैंडविच एक वेजिटेरियन डिलाइट हैं. यह एक झटपट तैयार कर ब्रेकफास्ट और इविंग स्नैक के रूप में कभी भी खा सकते हैं.पनीर कॉर्न सैंडविच की सामग्री
100 gms पनीर, कद्दूकस
50 ग्राम कॉर्न्स
1 टेबल स्पून प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
स्वादानुसार नमक
स्वादानुसार रेड चिली फलेक्स
1 टेबल स्पून टोमैटो सॉस
स्वादानुसार ओरिगैनो
धनिए के पत्ते
पनीर कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि
1.कॉर्न को उबालकर ठंडा होने दें.
2.कद्दूकस किया हुआ पनीर, कॉर्न, प्याज, नमक, चिली फलेक्स और ओरिगैनो को मिलाएं.
3.ब्रेड स्लाइस पर टोमैटो सॉस लगा लें.
4.मिश्रण को ब्रेड के एक स्लाइस पर रखें.
5.थोड़ा सा हरा धनिया छिड़कें और दूसरे स्लाइस से बंद कर दें.
6.ग्रिल या जैसा है वैसे ही इसका मजा ले सकते हैं.
Key Ingredients: पनीर, कॉर्न्स, प्याज, नमक , रेड चिली फलेक्स, टोमैटो सॉस, ओरिगैनो, धनिए के पत्ते