आज का राशिफल -कुंभ | Aquarius
पॉजिटिव- आज समय बहुत ही संतोष कारी है। भागदौड़ के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से कामों को निपटाने की कोशिश करें। इससे परिस्थितियां आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगे। कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात खुशी देगी।
नेगेटिव- परंतु यह भी ध्यान रखें कि बहुत अधिक सोच-विचार करने से कुछ परिणाम आपके हाथ से निकल भी सकते हैं। इसलिए योजनाएं बनाने के साथ-साथ में क्रियान्वित भी करते जाएं। अति आत्मविश्वास आपके कार्यों में विघ्न भी डाल सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामों में कर्ज लेने जैसी स्थिति बन रही है तो अपनी क्षमता का जरूर ध्यान रखें। मार्केटिंग तथा यात्रा संबंधी प्रोग्राम स्थगित रखें। छोटी सी बात पर वाद-विवाद होने जैसी स्थिति बन रही हैं।
लव- असमंजस की स्थिति में जीवन साथी तथा परिवार जनों की सलाह अवश्य लें। निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। प्रेम प्रसंगों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- खानपान हल्का रखें। गले से संबंधित इंफेक्शन जैसी समस्या महसूस होने पर तुरंत इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6