आज का राशिफल: कुंभ / Aquarius
पॉजिटिव- ज्यादा भावुकता व उदारता जैसे स्वभाव के कारण कोई अन्य व्यक्ति आप का नाजायज फायदा उठा सकता है। हर काम को प्रैक्टिकली पूरा करने की कोशिश करें। संतान पक्ष की तरफ से भी संतोषजनक परिणाम मिलने से सुकून रहेगा।
नेगेटिव- इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी। लेकिन टेंशन लेना इसका हल नहीं है। उचित समय का इंतजार करें। अपनी किसी जिद की वजह से आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। स्वभाव में लचीलापन बना कर रखें।
व्यवसाय- इस समय पारिवारिक बिजनेस से जुड़े काम सफल रहेंगे। आज कोई भी नया फैसला न लें। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। नौकरीपेशा लोगों को अचानक ही कोई खास खबर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ तकरार रहेगी। जो आपस में ही बैठकर सुलझा ने से से संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव की वजह से दर्द जैसी स्थिति रहेगी। व्यायाम तथा प्राणायाम में भी समय दे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9