आज का कुंभ राशिफल – Kumbh Rashifal Today

कुंभ दैनिक राशिफल
जब भी कोई फैसला लेना होता है,आप दिल और दिमाग के बीच उलझ जाते हैं ǀयही उलझान है,अपने मन की आवाज सुनें ,इससे आप सही फैसले ले पायेंगे आपके परिजनों और करीबियों को आपके साथ की जरुरत है ǀउनके साथ अच्छा समय बिताएं ǀ यात्रा की योजना बनाने के लिए अच्छा समय है ǀअगले सप्ताह यात्रा कर सकते हैं ǀ

कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं क्योंकि आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें सामने आ सकती हैं |पिछले कुछ समय से आपकी समझ में भी यह बात आ गई है कि आपको अपनी डाइट में काफी सारे बदलाव करने की जरूरत अहि और आज आपको इसके अच्छे परिणाम दिखाई भी देंगे |इससे आपका मानसिक तनाव कम हो जायेगी जो वास्तव में किसी बाहरी कारण से नही था जैसा आप सोचते थे बल्कि आपकी जीवनशैली के ही कारण था |

कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
कुछ समय से तनाव आपके रिश्ते में पनप रहा है और हो सकता है की इसका असर बाहर दिखने लगे । आपने सारे प्रयास किये लेकिन अब पानी सर के ऊपर से गुजरने लगा है और प्रमुख टकराव होने की संभावना भी है । हालांकि, यह आपका तनाव घटाने में सहायक सिद्ध होगा , जिसने की आपकी बातचीत और संदेशो का आदान प्रदान रोका हुआ था । खुले में वार्तालाप की वजह से आप निर्णायक मोड़ की तरफ मूड सकते है , जो की आपकी रिश्ते की प्रगति के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद करेगा ।

कुंभ कैरियर और धन राशिफल
आप किसी भी सरकारी हस्तक्षेप के बिना छुट्टियों के कुछ दिन बिताने के बाद अब वापस अपनी कार्य करने की शैली में वापस आ गए है , लेकिन आपके ग्राहकों, सहयोगियों के व्यवहार से ऐसा नहीं लगता । उन्हें समझे और उनकी समस्याओं के प्रति सम्मान दिखाए । उन्हें कार्यो से हटकर कुछ मानसिक शांति देने का प्रयास करे लेकिन उन्हें ऐसा न लगे की आप उन पर कोई एहसान कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed