सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चित्रकूट धाम मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मण्डल के सांसद और विधायकों से संवाद भी किया. सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को जैविक खेती का रोल मॉडल बनाया जाए. समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद चित्रकूट विकास का प्रवेश द्वार होगा.
मुख्यमंत्री ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर समयबद्ध ढंग से कार्रवाई की जाए और उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यों को पूरा करते हुए इनकी निधियों का पूरा सदुपयोग किया जाए. उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि गांवों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए. समीक्षा बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने महोबा और हमीरपुर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड किए जाने तथा खनन फण्ड से प्राप्त राशि का अस्पताल बनाने में उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं.