सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: आठ गिरफ्तार पर शूटर पकड़ से दूर, अब कांग्रेस MP को भी धमकी

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। ब्रिटेन से आई व्हाट्सएप कॉल में मूसेवाला की तरह हश्र करने की धमकी दी गई है। बिट्टू दिवंगत CM बेअंत सिंह के पोते हैं।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले चार शूटर की भी पहचान की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गायक पर गोली चलाने वाले लोगों को जगह मुहैया कराने, रेकी करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा में सिरसा निवासी संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, बठिंडा के तलवंडी साबो निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना और ढैपई, फरीदकोट के रहने वाले मनप्रीत भाऊ के रूप में की गई है। इसके अलावा अमृतसर के डोडे कलसिया गांव निवासी सराज मिंटू, हरियाणा में तखत मल के रहने वाले प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, सोनीपत हरियाणा के रेवली गांव के रहने वाले मोनू डागर, हरियाणा में फतेहाबाद निवासी पवन बिश्नोई और नसीब के रूप में की गई है। मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सांसद को भी धमकी
लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। ब्रिटेन से आई व्हाट्सएप कॉल में मूसेवाला की तरह हश्र करने की धमकी दी गई है। बिट्टू पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं।

लॉरेंस मुकरा
सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र के मामले में दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की। लॉरेंस ने साफ कहा है कि इस धमकी भरे पत्र को भेजने में उसका कोई हाथ नहीं है।

सलमान का धमकी मिलने से इनकार
अभिनेता ने धमकी मामले में मंगलवार को पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया। उन्होंने ने अपने बयान में कहा कि उन्हें किसी भी व्यक्ति से कोई धमकी नहीं मिली है। सलमान ने धमकी भरे कॉल आने और हाल के दिनों में किसी के साथ विवाद से इनकार किया है।

सलमान और उनके पिता सलीम खान के नाम धमकी भरा पत्र रविवार को उस समय मिला था, जब वह सुबह सैर पर निकले थे। सलीम खान जिस बेंच पर टहलने के बाद बैठते हैं वहीं धमकी भरा पत्र उनके बॉडीगार्ड को दिखाई दिया था। इस मामले में अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस अब तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज जब्त कर चुकी है। 10 टीम मामले की जांच में जुटी हैं।

राहुल गांधी मूसेवाला के परिजनों से मिले
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य की आप्) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शांति बनाए रखना उसके बस की बात नहीं। मंगलवार सुबह चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल सीधे पंजाब के मानसा जिले स्थित मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे।

वहां दिवंगत कांग्रेस नेता के परिवार के साथ लगभग 50 मिनट बिताए। उन्होंने मूसेवाला को पुष्पांजलि अर्पित की। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी भी राहुल के साथ मूसेवाला के गांव पहुंचे।

जब यह वारदात हुई थी, तब राहुल विदेश में थे। वह पिछले सप्ताह ही स्वदेश लौटे हैं। हत्या की जांच सीबीआई या एनआईए को सौंपी जाए – बाजवा : वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखकर मूसेवाला हत्याकांड की जांच सीबीआई या एनआईए को स्थानांतरित करने का आग्रह किया है, ताकि उनके परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed