सरगुजा में फसल नुकसान का होगा सर्वे, CM भूपेश ने दिए निर्देश, संभाग के 3 जिलों में 65 प्रतिशत कम पानी गिरा

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में पिछले 35 साल की अपेक्षा इस साल औसत से कम बारिश हुई है। पानी नहीं होने से खेती किसानी चौपट हो गई है। सीएम ने सरगुजा संभाग में फसल नुकसान का सर्वे करने को कहा है।

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में पिछले 35 साल की अपेक्षा इस साल औसत से कम बारिश हुई है। पानी नहीं होने से खेती किसानी चौपट हो गई है। सूखे के खतरे से जूझ रहे सरगुजा संभाग के जिलों में नजरी आकलन (फसल नुकसान का सर्वे) करने के निर्देश सीएम भूपेश बघेल ने दिए हैं। कांग्रेस के विधायकों ने सीएम से सरगुजा के कई तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की थी। सीएम के निर्देश के बाद सीएस अमिताभ जैन कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। सरगुजा संभाग के जिलों में औसत वर्षा से 65 प्रतिशत कम पानी गिरा है।

बता दें कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक बृहस्पत सिंह ने सीएम भूपेश को एक पत्र लिखा था। चिट्ठी में कहा गया कि सरगुजा संभाग के 3 जिलों बलरामपुर, जशपुर और अंबिकापुर में इस साल अच्छी बारिश नहीं हुई है। खेतों में पानी नहीं है। फसल सूख चुके हैं। आगे बारिश होती है तब भी खेती-किसानी संभल नहीं पाएगी। इसलिए सरगुजा संभाग के ऐसे तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर रोजगार के काम शुरू कराए जाएं। बृहस्पत सिंह के अलावा भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो, कुनकुरी विधायक यूडी मिंज, विधायक चिंतामणी महाराज ने सीएम को पत्र लिखा था।

सामान्य से 65 प्रतिशत कम पानी गिरा 
विधायकों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में कम वर्षा की वजह से होने वाले नुकसान का नजरी आकलन करने के निर्देश दिए हैं। इधर मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक जून से 31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 579.2 मिलीमीटर तक बरसात हो चुकी है। यह सामान्य औसत 569 मिमी से 2% अधिक है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में 2 महीनों में केवल 229 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 65% है। जशपुर में 275 और बलरामपुर जिले में 207.4 मिमी पानी गिरा है। यह सामान्य से 64% कम है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग, कोरबा, रायपुर और बेमेतरा में भी अच्छी बारिश नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।