संसद सत्र : आज निलंबित सांसदों में शशि थरूर, सुप्रिया सुले और मनीष तिवारी समेत ये MP शामिल, देखें पूरी लिस्ट

मंगलवार को निलंबित हुए सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल हैं.

नई दिल्ली: 

लोकसभा में आज एक बार फिर हंगामा देखने को मिला जब कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया.  इससे इस सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है. मंगलवार को निलंबित हुए सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल हैं.

यहां देखें लोकसभा से निलंबित 49 सांसदों की पूरी लिस्ट

1. वी. वैथिलिंगम

2.  गुरजीत सिंह

3. सुप्रिया सुले

4. एसएस. पलानीमिकम

5. अदूर प्रकाश

6.  अब्दुल समद

7.  मनीष तिवारी

8. प्रद्युत बोरदोलोई

9.  गिरधारी यादव

10.  गीता कोड़ा

11. फ़्रांसिस्को सार्डिन्हा

12.  एस. जगतरक्षकन

13. एस. आर. पार्थिबन

14. फारुख अब्दुल्ला

15. ज्योत्सना महंत

16. ए. गणेशमूर्ति

17. माला रॉय

18. पी. वेलुसामी

19.  ए. चेल्लाकुमार

20. शशि थरूर

21. कार्ति चिदंबरम

22. सुदीप बंद्योपाध्याय

23. डिंपल यादव

24. हसनैन मसूदी

25. दानिश अली

26. खलीलुर्रहमान

27.  राजीव रंजन सिंह

28. डीएनवी. सेंथिल कुमार

29. संतोष कुमार

30. दुलाल चन्द्र गोस्वामी

31. रनवीत सिंह बिट्टू

32. दानिश यादव

33. के सुधाकरन

34. मोहम्मद सादिक

35. एमके. विष्णुप्रसाद

36. पीपी मोहम्मद फैजल

37. सजदा अहमद

38. जसवीर सिंह गिल

39. महाबली सिंह

40.  अमोल कोल्हे

41.  सुशील कुमार रिंकू

42. सुनील कुमार सिंह

43. एसडी हसन

44. एम धनुषकुमार

45. प्रतिभा सिंह

46. थोल. थिरुमावलवन

47. चंदेश्वर प्रसाद

48. आलोक कुमार सुमन

49. दिलेश्वर कामत

सांसदों ने आरोपियों को पकड़ा था
आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘कैन’ से पीली गैस फैलाते हुए नारेबाजी की जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था. लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने ‘केन’ से रंगीन धुआं फैलाते हुए ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी” के नारे लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed