श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने इस फेमस केस से लिया था पुलिस को गुमराह करने का आइडिया

Shraddha Murder Case: अफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को खंगालने पर पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के कुछ दिनों बाद जून में लड़े गए दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को आफताब ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कम से कम 100 घंटे देखा था. इसी केस से उसने कानून के तमाम दांव पेंच के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया था.

नई दिल्ली: 

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) ने पूरे देश के हिला कर रख दिया है. श्रद्धा के लिव इन पार्टनर (Live-In-Partner) आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) ने न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या की, बल्कि इस जुर्म को छिपाने के लिए लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. लाश के टुकड़े उसने फ्लैट में ही फ्रीज में रखा था. फिर 3 हफ्तों से ज्यादा समय तक रोज देर रात को कुछ टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा. इस केस में दिल्ली पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है. आफताब ने लगभग 6 महीने तक इतनी सफाई से कैसे इस गुनाह को छिपाए रखा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.

पुलिस को अपनी तफ्तीश में ये भी जानकारी मिली है कि आफताब क्राइम शो और क्राइम स्टोरीज पर आधारित फिल्मों, वेब सीरीज का आदी थी. वो अक्सर मोबाइल या लैपटॉप पर ऐसे फिल्में देखा करता था. इनमें से एक फिल्म से आफताब को श्रद्धा की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करने और फिर पुलिस को चकमा देने का आइडिया मिला था.

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड केस से लिया आइडिया
दरअसल, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप (John C. Depp) और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Laura Heard ) के केस को आफताब पूनावाला ने न सिर्फ कई बार पढ़ा, बल्कि अदालत की सुनवाई को इंटरनेट पर लाइव देखा था. अफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को खंगालने पर पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के कुछ दिनों बाद जून में लड़े गए दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को आफताब ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कम से कम 100 घंटे देखा था. इसी केस से उसने कानून के तमाम दांव पेंच के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया था.

पुलिस को बताया था- श्रद्धा खुद से चली गई
जब मुंबई पुलिस श्रद्धा के पिता की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी की जांच कर रही थी और आफताब से कई राउंड की पूछताछ की गई, तो वो मुंबई पुलिस को गुमराह करने में कामयाब रहा था. मुंबई पुलिस के सामने उसने दावा किया था कि श्रद्धा वॉकर से छोड़कर चली गई है. आफताब की इस कहानी पर पुलिस ने भरोसा भी कर लिया था और उसे छोड़ भी दिया था. दिल्ली पुलिस ने भी अफताब से श्रद्धा को लेकर कई राउंड की पूछताछ की थी, जिसमें वो लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह करता रहा.

दिल्ली-मुंबई पुलिस को उलझाये रखा
अब अफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से इस बात का खुलासा हुआ कि आखिर कैसे उसने कानूनी दांव पेंच के हर हथकंडे को पहले से जानने और समझने की कोशिश की. जिसका इस्तेमाल उसने दिल्ली-मुंबई पुलिस को जांच के दौरान उलझाने में किया.

क्या है जॉनी डेप केस?
हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप की पूर्व पत्नी ने साल 2018 में एक अखबार को इंटरव्यू देकर ये दावा किया था कि वो घरेलू हिंसा का शिकार हुई. जॉनी डेप ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया था. जिसके बाद जॉनी ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का केस किया था. ये केस पूरी दुनिया में चर्चा में रहा था. केस में 100 घंटे की गवाही हुई थी. जॉनी की तरफ से अदालत में मजबूत दलीलें दी गई थीं. केस को दुनिया भर में लाइव देखा गया था. आखिरकार जॉनी डेप ने मानहानि केस जीत लिया था और हर्जाने के तौर पर उन्हें 15 मिलियन डॉलर मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।