शेयर बाजार की गिरावट की आंधी में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे ये स्टॉक्स
इस गिरावट की आंधी में कुछ स्टॉक ऐसे भी रहे जो उछल कर 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गए। इनमें आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्लू डार्ट, टीवीएस मोटर्स, एथर इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख स्टॉक्स हैं।
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। विदेशी निवेशक लगातार मार्केट से पैसा खींच रहे हैं। इससे बाजार का बुरा हाल है। इस गिरावट की आंधी में कुछ स्टॉक ऐसे भी रहे जो उछल कर 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गए। इनमें आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्लू डार्ट, टीवीएस मोटर्स, एथर इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख स्टॉक्स हैं। जबकि बुधवार को सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाइटन और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
आईटीसी के शेयर बुधवार को एनएसई पर 265.30 रुपये पर बंद हुए। यह इंट्रा डे में स्टॉक 264.90 से 270.30 रुपये के बीच कारोबार करत रहा। इसका 52 हफ्ते का हाई 282.35 रुपये है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी बुधवार को अपने 52 हफ्ते के हाई 1057.95 रुपये के करीब 1003.95 रुपये तक पहुंच गया था। बाद में यह 1.42 फीसद गिरकर 983.80 रुपये पर बंद हुआ।
अगर बात एथर इंडस्ट्रीज की करें तो यह स्टॉक बुधवार को एनएसई पर 0.81 फीसद ऊपर 768.95 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे में यह 749.85 से 759.80 रुपये की ट्रेड करता रहा। इसका 52 हफ्ते का हाई 833.80 रुपये है। उधर, ब्लू डार्ट भी बुधवार को 5.25 फीसद चढ़कर 7172.45 रुपये पर बंद हुआ। यह भी अपने 52 हफ्ते के हाई 7814.55 रुपये से केवल 8.95 फीसद पीछे है।
टीवीएस मोटर्स का 52 हफ्ते हाई 813.95 रुपये है। बुधवार को गिरावट के बावजूद यह 743.90 रुपये पर बंद हुआ। यानी टीवीएस मोटर्स अपने 52 हफ्ते के हाई से केवल 9.42 फीसद पीछे रह गया है।
बता दें तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 709.54 अंक यानी 1.35 फीसद की गिरावट के साथ 51,822.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 792.09 अंक तक गिर गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 225.50 अंक यानी 1.44 फीसद गिरकर 15,413.30 अंक पर बंद हुआ।