शहडोल के व्यौहारी में अधिवक्ता ने न्यायालय परिसर में युवती को पीटा, देखते रहे लोग, नहीं किया विरोध, देखें वीडियो…
शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के व्यौहारी न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता ने युवती के साथ दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की। इसका वीडियो वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार व्यौहारी के भगवान सिंह ठाकुर एडवोकेट ने गुरुवार को व्यौहारी न्यायालय प्रांगण में भारी भीड़ के बीच लड़की के साथ मारपीट किया है। वहां मौजूद कई अधिवक्ता व लोगों ने बीच बचाव भी किया लेकिन अधिवक्ता लगातार युवती के साथ मारपीट करते रहे। भारती पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ढोंढा को न्यायालय प्रांगण के अंदर मारपीट की गई है। 60 वर्षीय अधिवक्ता न्यायालय परिसर में ऐसी दादागिरी के साथ युवती को पीटा जैसे कोई अपराधी करता है। वहां मौजूद लोग और अधिवक्ता इस घटना को देखकर आश्चर्यचकित रह गए लेकिन खुलकर कोई विरोध करने के लिए सामने नहीं आया। न्यायालय परिसर के लोगों ने बताया कि कोई बेसहारा लड़की है जो किसी काम से अधिवक्ता के यहां आई थी और अचानक मारपीट होने लगी ।
यह घटना 5 मई को लगभग शाम 4ं.00 की है। बेसहारा लड़की कुछ समस्याओं को लेकर के अधिवक्ता के पास गई थी, जिससे अधिवक्ता भगवान सिंह ठाकुर नाराज हो गए और खुलेआम मारपीट करने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में न्यायालय संज्ञान लेगा। साथी पुलिस भी कार्रवाई करेगी। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। घटना को लेकर व्यौहारी में चर्चा का विषय बन गया है । न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना निंदनीय है।