रेलवे बोर्ड अध्यक्षा से मिलकर अनुपम ने उठाया खाली पड़े पदों का मुद्दा, नए साल में नई भर्ती के आसार
बेरोज़गारी को राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बनाने वाले और देशभर के युवाओं में मजबूत पहचान बना चुके अनुपम ने जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड के शीर्षतम पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होने के नाते बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
Railway Recruitment 2024: भारतीय रेल में भारी संख्या में खाली पदों को लेकर ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ के संस्थापक अनुपम ने रेलवे बोर्ड अध्यक्षा से मुलाकात की है. राजधानी दिल्ली स्थित रेल भवन में अनुपम ने रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती करने को लेकर बात की. बैठक में अनुपम के अलावा सेवानिवृत आईपीएस यशोवर्धन झा आज़ाद भी मौजूद रहे, जो ‘युवा हल्ला बोल’ आंदोलन के मार्गदर्शकों में हैं. भारत के सूचना आयुक्त रहे यशोवर्धन झा आज़ाद आईबी के निदेशक और सुरक्षा सचिव जैसे बड़े पदों पर देश की सेवा कर चुके हैं. रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने अनुपम की बातों को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर सकारात्मक ढंग से विचार किया जाएगा.
‘युवतियों को सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है’
बेरोज़गारी को राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बनाने वाले और देशभर के युवाओं में मजबूत पहचान बना चुके अनुपम ने जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड के शीर्षतम पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होने के नाते बधाई और शुभकामनाएं भी दी. अनुपम ने कहा कि ऐसे अहम पदों पर महिलाओं को ज़िम्मेदारी मिलने से शासन प्रशासन में समझ और संवेदना बढ़ती है. साथ ही युवतियों को सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
भारतीय रेल में सुरक्षा श्रेणी के 1.77 लाख पद रिक्त हैं
मुलाकात में ‘युवा हल्ला बोल’ अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि कुछ महीने पहले ही ओडिसा के बालासोर में दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसमें सैकड़ों जानें चली गईं. रेलवे की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे और आपने राहत एवं बचाव कार्यों को बखूबी निभाया. लेकिन इसपर पर्याप्त चर्चा नहीं हुई कि भारतीय रेल में सुरक्षा श्रेणी के 1.77 लाख पद रिक्त हैं. जून 2023 में एक आरटीआई के जवाब में पता चला कि रेलवे में कुल मिलाकर 2 लाख 74 हज़ार पद खाली हैं. इससे पहले दिसंबर 2022 में रेलमंत्री ने सदन में जानकारी दी थी कि 3.12 लाख पद रिक्त हैं. हो सकता है कि इन आंकड़ों में आज की तारीख में कुछ बदलाव आए होंगे. लेकिन फिर भी इतनी बड़ी तादाद में पदों पर ज़िम्मेदार रेलकर्मी का न होना गंभीर चिंता का विषय है.
‘2019 के बाद से सरकार द्वारा कोई नई भर्ती नहीं निकाली गयी’
इतनी भारी संख्या में रेलवे जैसे अहम विभाग में रिक्तियों के बावजूद मार्च 2019 के बाद से सरकार द्वारा कोई नई भर्ती नहीं निकाली गयी. पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयी एनटीपीसी और ग्रुप-डी की भर्तियों को पांच साल होने को हैं. उस वक़्त के तत्कालीन रेलमंत्री ने चुनाव से ठीक पहले यह वादा किया था कि रेलवे के जरिए अगले दो साल में चार लाख नौकरियां दी जाएंगी. लेकिन यह देखकर अत्यंत दुख होता है कि वादे के उलट नई सरकार में कोई भर्ती ही नहीं निकाली गयी. इसका खामियाजा सिर्फ बेरोज़गार युवा ही नहीं, रेलवे की गुणवत्ता सुरक्षा और कार्यप्रणाली को भी भुगतना पड़ रहा है. एक तरफ जहां रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की उमर निकल रही है. वहीं कर्मचारियों की कमी के कारण रेलकर्मी भारी दबाव और मानसिक तनाव में काम करने को विवश हैं. इसका दुष्प्रभाव जनता को मिल रही रेलवे की सेवा और सुरक्षा पर भी दिख रहा है.
नए साल में नयी भर्ती लाने की मांग की
अनुपम ने रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा को रिक्त पदों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अन्य मसलों को भी पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने रेलवे में भर्ती प्रक्रिया के लिए ‘मॉडल एग्जाम कोड’ की जरूरत पर बल दिया. नए साल में नयी भर्ती लाने की मांग करते हुए अनुपम ने समयबद्ध ढंग से प्रक्रिया पूरी करने का सुगम तरीका भी साझा किया.
यह भारत के करोड़ों लोगों के जीवन और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है
यशोवर्धन झा आज़ाद ने कहा कि भारतीय रेल सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी एम्प्लायर है. दशकों से हमारे देश में युवाओं का बड़ा वर्ग रेलवे सेवा के जरिए सुरक्षित भविष्य का सपना देखता रहा है. ऐसे समय में जब देश का युवा भीषण बेरोजगारी से जूझ रहा है, रेलवे का एक सकारात्मक कदम न सिर्फ युवाओं के भविष्य के लिए बल्कि देश को मजबूती प्रदान करने में अहम योगदान दे सकता है. रेलवे में भर्ती का मसला सिर्फ रोजगार से जुड़ा हुआ नहीं है यह भारत के करोड़ों लोगों के जीवन और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.
ज्ञात हो कि अनुपम लंबे समय से ‘युवा हल्ला बोल’ के जरिए भारत के युवाओं को रोज़गार के अवसर दिलाने का संघर्ष कर रहे हैं. रेलवे भर्ती में अनियमितताओं को लेकर पिछले साल हुए आंदोलन को भी उन्होंने दिशा दी थी जिसके बाद सरकार को मांगे माननी पड़ी. उम्मीद है रेलवे बोर्ड में हुई इस अहम बैठक के बाद रेलवे अभ्यर्थियों को नए साल में नया विज्ञापन मिलेगा.