राष्ट्रपति मुर्मू ने छठ पूजा की दीं शुभकामनाएं, प्रकृति के सम्मान का संकल्प लेने का किया आह्वान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि छठ पूजा हमें अपने परिवेश को स्वच्छ रखने और अपने दैनिक जीवन में अनुशासन का पालन करने की याद दिलाती है.

नई दिल्ली : 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने देश के नागरिकों को शनिवार को छठ पूजा (Chhath Puja) की शुभकामनाएं दीं और उनसे ‘जलस्रोतों और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त’ बनाकर प्रकृति का सम्मान करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. मुर्म ने कहा कि छठ पूजा का त्योहार सूर्यदेव की उपासना को समर्पित है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘यह नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोतों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी एक अवसर है. प्रकृति से जुड़ा यह त्योहार आध्यात्मिक चेतना उत्पन्न करता है और हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है.”

मुर्मू ने कहा कि छठ पूजा हमें अपने परिवेश को स्वच्छ रखने और अपने दैनिक जीवन में अनुशासन का पालन करने की याद दिलाती है.

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘आइये हम अपने जल संसाधनों और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाकर प्रकृति मां का सम्मान करने का संकल्प लें. इस शुभ अवसर पर, मैं सभी नागरिकों की प्रसन्नता और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं.”

उन्होंने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed