राज ठाकरे की अकल इतनी देर बाद खुली…बीजेपी-शिवसेना में जो हुआ हम देखेंगे, पर तीसरा नहीं चाहिए- बोले राउत
राज ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भी मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। वहीं लाउडस्पीकर पर हो रहे अजान की आलोचना भी की। राज ठाकरे के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने राज ठाकरे के बयान पर टिप्पणी की है। संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी और शिवसेना में जो हुआ वह हम दोनों के बीच की बात है।
राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि, “लोगों ने सोचा कि राज ठाकरे का कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम था। महाराष्ट्र में कानून का राज है। गृह मंत्री सब कुछ कानून के अनुसार करेंगे। राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे का ढ़ाई साल का मुख्यमंत्री पद वाले वादे की याद आ रही है। इनकी अकल इतनी देर बाद खुली है। भाजपा और शिवसेना में क्या हुआ है वो हम दोनों देख लेंगे। हमें तीसरे की ज़रूरत नही है।”
संजय राउत ने आगे कहा कि, “राज ठाकरे कल मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कर रहे थे। पहले देखिए कौन से बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद हो गई है, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं? यह महाराष्ट्र है और यहां कानून का पालन किया जाता है।”