योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए बस लगी एक अधूरी बोली , निकलेगा दोबारा टेंडर
योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए निकाले गए टेंडर में सिर्फ एक कंपनी ने टेंडर डाला है जो अधूरा है। कल यानि 6 जुलाई को लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग होगी इसके बाद तय होगा कि दोबारा टेंडर कब निकलेगा।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी के लिए निकाले गए टेंडर में सिर्फ एक कंपनी ने टेंडर डाला है। जानकारी के मुताबिक, फीस न जमा करने पर यह टेंडर स्वीकार नहीं किया गया। कल यानि 6 जुलाई को लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग होगी इसके बाद तय होगा कि दोबारा टेंडर कब निकलेगा।
यीडा के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जानी है। फिल्म सिटी को तीन चरणों में विकसित किया जाना है। यीडा विकासकर्ता कंपनी की तलाश के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले थे। जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी। फॉक्स स्टूडियो, कंसोर्सियम में शामिल यूनिवर्सल स्टूडियो, एलएंडटी समेत चार कंपनियों ने टेंडर खरीदे थे, लेकिन एक ही कंपनी ने टेंडर जमा किए हैं। तकनीकी निविदा खोली गई पर फीस जमा नहीं की गई थी।