भारत-चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य बातचीत आज, LAC गतिरोध से जुड़े इन मसलों का निकाला जाएगा हल

नए चरण की बातचीत में भारत बाकी के उन सभी स्थानों से जल्द से जल्द सैनिकों की वापसी पर जोर दे सकता है, जहां अब भी गतिरोध बना हुआ है। देपसांग बुल्गे और देमचोक में मुद्दों को हल करने पर भी जोर रहेगा।

भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में LAC पर गतिरोध के बाकी बचे मुद्दों को हल करने के लिए आज 16वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मीटिंग इलाके में एलएसी पर भारतीय सीमा की ओर चोशुल मोल्दो बैठक स्थल पर होगी। भारतीय सेना और चीन की ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के बीच इससे पहले 11 मार्च को वार्ता हुई थी।

नए चरण की बातचीत में भारत बाकी के उन सभी स्थानों से जल्द से जल्द सैनिकों की वापसी पर जोर दे सकता है, जहां अब भी गतिरोध बना हुआ है। इसके अलावा वह देपसांग बुल्गे और देमचोक में मुद्दों को हल करने पर भी जोर दे सकता है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के उनके समकक्ष वांग यी ने सात जुलाई को बाली में पूर्वी लद्दाख में स्थिति पर बातचीत की थी। जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर एक घंटे तक चली मुलाकात में जयशंकर ने वांग को पूर्वी लद्दाख में सभी लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने की आवश्यकता के बारे में बताया।

‘पीछे हटने की गति को बनाए रखने की जरूरत’
विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा था, “विदेश मंत्री ने गतिरोध वाले कुछ क्षेत्रों से सैनिकों के पीछे हटने का उल्लेख करते हुए इस बात पर जोर दिया कि शेष सभी इलाकों से पूरी तरह से पीछे हटने के लिए इस गति को बनाए रखने की जरूरत है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल की जा सके।”

मई, 2020 से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनावपूर्ण संबंध
गौरतलब है कि भारत और चीन के सशस्त्र बलों के बीच मई, 2020 से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं। भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख विवाद में जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए अब तक कई दौर की सैन्य व राजनयिक वार्ता की है। दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य वार्ता के परिणामस्वरूप कुछ इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने का काम भी हुआ है। अभी दोनों देशों के एलएसी पर संवेदनशील सेक्टर में करीब 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed