बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे की 14 से 17 तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, टिकट बुकिंग से पहले देंखें ये लिस्ट
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के फर्रूखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य 14 से 17 नवंबर तक होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के फर्रूखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य 14 से 17 नवंबर तक होगा। जिससे कासगंज-लालकुआं समेत कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, रिशेड्यूलिंग, शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया जाएगा। कासगंज से 17 नवम्बर को चलने वाली (05340) फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
रिशेड्यूलिंग होंगी ये गाड़ियां
– कासगंज से 14 एवं 16 नवंबर चलने वाली (15040) कासगंज-कानपुर अरनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से 60 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जाएगी।
– कासगंज से 15 नवंबर को चलने वाली (15040) कासगंज-कानपुर अरनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से 80 मिनट रिशेड्यूल कर चलेगी।
– कानपुर अनवरगंज से 17 नवंबर को चलने वाली (15037) कानपुर अरनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से 80 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी।
– लखनऊ जंक्शन से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली (05379) लखनऊ जंक्शन-कासगंज विशेष गाड़ी लखनऊ जंक्शन से 180 मिनट रिशेड्यूल कर चलेगी।
– कासगंज से 17 नवंबर को चलने वाली (15061) कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 90 मिनट देरी चलेगी।
– शार्ट ओरिजिनेशन कासगंज से 17 नवम्बर को (15040) कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रूखाबाद स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी कासगंज-फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
– गाड़ियों का नियंत्रण बान्द्रा टर्मिनस से 14 से 17 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली (09005) बान्द्रा टर्मिनस-इज्जतनगर विशेष गाड़ी फर्रूखाबाद स्टेशन से 45 मिनट नियंत्रित कर जाएगी।