फोन से दोस्त की बहन का फोटो नहीं किया था डिलीट, तो कर दिया मर्डर
गाजियाबाद, यूपी। एक मामूली से बात पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। आरोप है कि मृतक के मोबाइल में आरोपी की बहन के कुछ फोटो थे, जिन्हें वो डिलीट नहीं कर रहा था। बस यही बात उसके कत्ल की वजह बन गई। जानकारी के अनुसार रंजन के मोबाइल में सूरज शुक्ला की बहन के कुछ फोटो थे। जिनको डिलीट करने को लेकर वहां सूरज और रंजन में विवाद हो गया। इसी दौरान सूरज ने रंजन पर चाकू से हमला कर दिया। उसने रंजन पर एक के बाद एक कई वार किए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।