फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने सीएम योगी से मुलाकात की, गिफ्ट में मिला ओडीओपी से जुड़ा उत्पाद
फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी की तरफ से संजय दत्त को आकर्षक गिफ्ट भी दिया गया। यह गिफ्ट ओडीओपी से जुड़ा बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि सीएम योगी और संजय दत्त के बीच फिल्म सिटी समेत कई अहम मसलों पर बातचीत हुई है। संजय दत्त की शमशेरा रिलीज होने वाली है। इसमें रणबीर कपूर भी हैं। लखनऊ आने वाले फिल्मी सितारे हमेशा सीएम योगी से मिलते रहते हैं।
संजय दत्त इससे पहले भी लखनऊ आने पर सीएम योगी से मुलाकात करते रहे हैं। पिछली मुलाकात में उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज पर एक किताब भेंट की थी।