प्रयागराज कुंभ में 1954 में आज ही के दिन मची थी भगदड़, 500 की हुई थी मौत

करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाले आस्था के इस पवित्र पर्व पर घटी यह अनहोनी हजारों आंखों में सदा के लिए आंसू छोड़ गई. इसके बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए.

3 फरवरी का दिन दुखद घटनाओं का भी साक्षी रहा है. 14 फरवरी 1954 को प्रयागराज (उस समय के इलाहाबाद) में प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत हो गई थी. करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाले आस्था के इस पवित्र पर्व पर घटी यह अनहोनी हजारों आंखों में सदा के लिए आंसू छोड़ गई. इसके बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए, इसी तरह, वर्ष 2006 में वह तीन फरवरी का ही दिन था, जब मिस्र में एक यात्री नौका के लाल सागर में डूब जाने के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

देश-दुनिया के इतिहास में तीन फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-

  1. 1925 : बंबई और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली।
  2. 1954 : इलाहाबाद में जारी प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत।
  3. 1959 : अमेरिका में विमान दुर्घटना में रॉक ‘एन’ रोल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इनमें 22 वर्ष का मशहूर गायक बडी हॉली भी शामिल था।
  4. 1969 : कांजीवरम नटराजन अन्नादुरै तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता सीएन अन्नादुरई का निधन।
  5. 1971 : चंद्रमा पर तीसरे सफल मानवयुक्त अभियान के दौरान अमेरिका का अंतरिक्ष यान अपोलो-14 चंद्रमा की सतह पर उतरा।
  6. 1986 : पोप ने कलकत्ता में मदर टेरेसा से मुलाकात की और दीन-दुखियों की सेवा के लिए उनके बनाए आश्रम ‘निर्मल हृदय’ का दौरा किया।
  7. 1988 : परमाणु शक्ति से संचालित पहली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
  8. 2006 : मिस्र की एक यात्री नौका खराब मौसम के कारण लाल सागर में डूब गई। इस दुर्घटना में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
  9. 2018 : भारत ने न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में रिकॉर्ड चौथी बार खिताबी जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed