पैसे के लालच में मकान मालिक ने की PhD छात्र की हत्या, लाश के 4 टुकड़े कर गंगनहर में फेंका
मोदीनगर में रहने वाले अंकित खोकर के माता-पिता नहीं हैं. वह मोदीनगर में एक किराये के मकान में रहता था. मकान मालिक ने उसकी 6 अक्टूबर को हत्या कर दी और उसके शव को 4 टुकड़ों में काटकर गंगनहर में बहा दिया. इस मामले में मकान मालिक उमेश शर्मा सहित दो लोग हिरासत में लिए गए हैं.
मोदीनगर:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मकान मालिक ने अपने किरायेदार की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, मकान मालिक ने कारोबार के लिए पीएचडी की पढ़ाई कर रहे किरायेदार से 60 लाख रुपये उधार लिए थे. उधार चुकाना ना पड़े, इसलिए उसने छात्र की पहले गला दबाकर हत्या की. फिर लाश को 4 टुकड़ों में काटकर गंगनहर में फेंक दिया. बाद में उसके खाते से और 40 लाख रुपये निकाल लिए. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने हाल ही में बागपत में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी, जिससे उसे 1 करोड़ रुपये मिले थे. इन रुपयों पर हत्यारे की नजर थी. पुलिस के मुताबिक, अंकित खोकर के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद वो अकेले रह रहे थे. लखनऊ के एक विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर थे. इस मामले में मकान मालिक के दोस्त परवेश को भी गिरफ्तार किया गया है.
मोदीनगर में रहने वाले अंकित खोकर के माता-पिता नहीं हैं. वह मोदीनगर में एक किराये के मकान में रहता था. मकान मालिक ने उसकी 6 अक्टूबर को हत्या कर दी और उसके शव को 4 टुकड़ों में काटकर गंगनहर में बहा दिया. इस मामले में मकान मालिक उमेश शर्मा सहित दो लोग हिरासत में लिए गए हैं.