पीछा नहीं छोडूंगा, जब तक कि गुरु ग्रन्थ का अपमान करने वालों को जेल नहीं भेजते: बग्गा का केजरीवाल पर हमला
बग्गा ने कहा, “आपने 24 घण्टे का समय मांगा था, 60 दिन हो गए? कितने में जमीर बेचा? तब तक पीछा नही छोडूंगा केजरीवाल जी… जब तक गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान करने वालों को सलाखों के पीछे नहीं डालोगे।”
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि गुरु ग्रन्थ साहिब की बेदबी करने वालों पर कार्रवाई कब करोगे। बग्गा ने कहा, “आपने 24 घण्टे का समय मांगा था, 60 दिन हो गए? कितने में जमीर बेचा? तब तक पीछा नही छोडूंगा केजरीवाल जी… जब तक गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान करने वालों को सलाखों के पीछे नहीं डालोगे।”
कुछ दिनों पहले भी बग्गा ने कहा था कि वह सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते रहेंगे, चाहें इसके लिए उन पर हजार मुकदमे दर्ज किए जाएं। बग्गा ने कहा कि मुझे पंजाब पुलिस ने आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया। क्या सवाल पूछना मेरी गलती थी। अपनी नाटकीय गिरफ्तारी के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए बग्गा ने कहा कि वह केजरीवाल से पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों, मादक पदार्थ माफियाओं और राज्य में खालिस्तान के नारे लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादों के बारे में सवाल पूछते रहेंगे।
वहीं, पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को खालिस्तानी आतंकियों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया है। इसका हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक को अतिरिक्त सुरक्षा कवर प्रदान करने के बारे में लिखा है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इस मांग को खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत जेड प्लस श्रेणी के तहत केजरीवाल के पास पहले से ही उच्चतम स्तर की सुरक्षा है।
भाजपा के युवा विंग के नेता तजिंदर बग्गा को राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर से पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है। पंजाब पुलिस ने केजरीवाल को धमकी देने की कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज एक मामले में भाजपा युवा शाखा के राष्ट्रीय सचिव की गिरफ्तारी मांग की थी। बग्गा को बाद में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की गई थी।