पीएम मोदी का वाराणसी दौराः कल बंद रहेंगे कई मार्ग, बाहरी बसें शाम तक शहर में नहीं आएंगी

पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शहरी इलाके में होने वाले तीनों कार्यक्रमों को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह 1800 करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों को देखते हुए कई मार्गों पर सुबह से शाम तक डायवर्जन लागू किया गया है। शहरी इलाके के स्कूलों को भी बंद किया गया है। यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन सुबह नौ से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। सभी तरह के वाहनों के पास भी कल रद रहेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि प्रतिबंध से एंबुलेंस, शव वाहन, दिव्यांग वाहन मुक्त रहेंगे।

पीएम मोदी की फ्लीट गुजरने से 15 मिनट पहले ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा। सभी मार्गों पर बुधवार की शाम तक बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। पीएम मोदी दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचेंगे और शाम छह बजे तक रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले अर्दली बाजार के एलटी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और उसके बगल में ही स्थित सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभा को संबोधित करने के साथ ही वाराणसी को सौगातें देंगे।

कोई भी बस शाम छह बजे तक शहर में नहीं आएगी
रोडवेज व अन्य प्राइवेट बसें सुबह नौ से शाम छह बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेंगी। जौनपुर की तरफ से आने वाली बसों को तरना फ्लाईओवर के नीचे रोक दिया जायेगा। आजमगढ़ की तरफ से आने वाली बसों को आजमगढ़ अण्डर पास-वे (रिंगरोड) गोइठहां पर ही रोक दिया जायेगा। प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र एवं मिर्जापुर की तरफ से आने वाली बसों को चांदपुर चौराहा पर रोका जाएगा। गाजीपुर की तरफ से आने वाली बसों को सन्दहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

शहर में इस तरह रहेगा डायवर्जन

-पुलिस लाइन चौराहा से एलटी कालेज अर्दली आजार होते हुए भोजूबीर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, ये वाहन पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ दिए जाएंगे।
-आंबेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी की तरफ वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। वाहनों को जेपी मेहता तिराहा, सेंट्रल जेल रोड की ओर भेज दिये जाएंगे।
– जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस व भोजूबीर की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, वाहनों को सेंन्ट्रल जेल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
-भोजूबीर से कोई भी वाहन एलटी कालेज अर्दली बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। ये वाहन मछली मंडी से महावीर मंदिर की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ वाहन नहीं आएंगे। ये वाहन पांडेयपुर चौराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
-चौकाघाट चौराहा से वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, अंधरा पुल से कैंट की ओर डायवर्ट होंगे।
-जगतगंज तिराहा से वाहन तेलियाबाग तिराहा की तरफ नहीं आएंगे, ये लकड़ी मंडी की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-अंधरापुल चौराहा से वाहन को मरीमाई तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, कैंट की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-लहुराबीर से वाहन मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, चेतगंज की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-इंग्लिशिया लाइन तिराहा से वाहन मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं आएंगे। ये कैंट की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-कैंट धर्मशाला तिराहा से वाहन साजन तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे। वे स्टेशन के मालगोदाम से लहरतारा मोड़ दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed